प्रतापगढ़:एटीएस व दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर इम्तियाज उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. इम्तियाज की पत्नी का कहना है कि पति निर्दोश है. वह मुम्बई में सिलाई का काम करता था. कोरोना काल में ही वह अपने गांव आया था.
आतंकी कनेक्शन के शक में प्रतापगढ़ से मछली कारोबारी गिरफ्तार, ISI से जुड़े हो सकते हैं तार - ats raid in pratapgarh
प्रतापगढ़ जिले में एटीएस व दिल्ली पुलिस टीम ने छापेमारी कर मगंलवार को जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले इम्तियाज उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इम्तियाज को आतंकी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
इम्तियाज जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर गांव का रहने वाला है. आतंकी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में मंगलवार को एटीएस (Anti Terrorism Squad) व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया है. इम्तियाज को अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इम्तियाज आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों पर किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
इसे भी पढ़ें-लग्जरी गाड़ी से 1 करोड़ का चरस बरामद, महिला तस्कर समेत 4 गिरफ्तार