प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत दहिलामऊ एलआईसी प्रीमियम प्वाइंट के पास हुई लाखों की लूट के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस जांच के दौरान लूट की ये घटना फर्जी निकली. पुलिस के मुताबिक, ग्राहकों के पैसे डकारने के लिए एलआईसी प्रीमियम प्वाइंट के कैशियर ने लूट की झूठी कहानी रची थी. पुलिस आरोपी कैशियर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
कैशियर ने रची लूट की झूठी कहानी
नगर कोतवाली अंतर्गत एलआईसी प्रीमियम प्वाइंट दहिलामऊ कोतवाली पर नगद दो लाख बीस हजार की लूट हुई थी. दहिलामऊ एलआईसी ऑफिस के सामने प्रदीप पांडेय के प्रीमियम पॉइंट सेंटर पर आज सुबह 09:30 बजे दो नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. सीओ सिटी अभय कुमार पांडे और नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कैशियर से पूछताछ की तो पता चला कि उसने आईपीएल में सट्टा खेला था, जिसमें वह चार लाख रुपए हार गया था. इसलिए उसने लूट की झूठी कहानी रची.
आरोपी पहले भी कर चुका था डेढ़ लाख की हेराफेरी