प्रतापगढ़: लालगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय की छत मरम्मत के दौरान धराशाई हो गई. जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रतापगढ़: मरम्मत के दौरान स्कूल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल - laborer died
प्रतापगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय में मरम्मत के दौरान छत गिर गई, जिससे काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्कूल की छत
मामला धधुआ गाजन गांव का है, जहां जर्जर छत की मरम्मत का काम चल रहा था. छत तोड़ने के लिए तीन मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक छत नीचे गिर गई. जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई.
वहीं मजदूरों की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एम्बुलेंस को घेर लिया. पुलिस के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST