उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनचलों के कारण धाविका को छोड़नी पड़ी प्रैक्टिस, अब लगा रही न्याय की गुहार

यूपी के प्रतापगढ़ में 14 वर्षीय छात्रा ने मनचलों की छेड़खानी से परेशान होकर अपनी दौड़ने की प्रैक्टिस छोड़ दी. छात्रा की शिकायत पर जब स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

प्रतापगढ़ में धाविका से छेड़छाड़.
प्रतापगढ़ में धाविका से छेड़छाड़.

By

Published : Aug 6, 2021, 3:49 PM IST

प्रतापगढ़ः सरकार भले ही बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के दावे जिले में हवा-हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं. सरकार की पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां के नारे की अराजक तत्व धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में मनचलों के कारण एक छात्रा को अपने सपनों की उड़ान भरने में अड़चने आ रही हैं. धाविका बनने के सपने देख रही 14 वर्षीय छात्रा ने मनचलों की छेड़खानी से अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी. छात्रा अपने मां के साथ स्थानीय पुलिस को शिकायत दी लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

मनचलों ने धाविका से की छेड़छाड़.


बता दें कि चंडीगढ़ के स्कूल में दौड़ में नंबर एक पर रहने वाली छात्रा लॉकडाउन के चलते अपनी मां के साथ लालगंज कोतवाली इलाके में अपने ननिहाल रह रही है. छात्रा गांव में दौड़ की प्रैक्टिस जारी रखते हुए अपने सपनों को पूरा करने के प्रयास में लगी थी. छात्रा रोज मैदान में दौड़ने की प्रैक्टिस करती है. इसी बीच गांव के ही लगभग 10-12 लड़के छात्रा का पीछा करते हुए अश्लील हरत की. इसके अलावा छात्रा का पीछे से वीडियो बनाते हुए छेड़खानी की और हात पकड़कर खींच लिया. इतना ही नहीं मनचलों ने छात्रा का मोबाइल छीनकर अपने फोन पर कॉल करके नंबर हासिल कर लिया. इसके बाद मनचले छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने लगे. इन सबसे आजिज आकर छात्रा ने अपनी प्रैक्टिस बंद कर दी.

इसे भी पढ़ें-फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़, सोती रही पुलिस

इसके बावजूद मनचले छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर लगातार परेशान कर रहे हैं. छात्रा ने ये बातें अपनी मां को बताई. इसके बाद छात्रा ने अपनी मां के साथ तीन दिन पहले लालगंज कोतवाली में शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लालगंज पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर छात्रा ने एसपी सतपाल अंतिल को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की तत्काल जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लालगंज इंस्पेक्टर को निर्देशित किया है. जल्द ही मुकदमा दर्ज कर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details