उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सपा नेता और गैंगस्टर सभापति यादव की करोड़ों की संपत्ति कुर्क - uttar pradesh news

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में जिला प्रशासन द्वारा फरार सपा नेता पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी के आदेश पर सपा नेता और गैंगस्टर आरोपी सभापति यादव की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया है.

attachment of samajwadi party leader property
सपा नेता की संपत्ती कुर्क करने पहुंची पुलिस

By

Published : Aug 13, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में सपा नेता का यादव इंटर कालेज और डिग्री कालेज समेत चिल्ड्रेन स्कूल की संपत्तियों की कुर्की कर दी गई है. दरअसल सपा नेता सभापति यादव पर अपराध के जरिए अर्जित धन से शिक्षण संस्थान बनाने का आरोप है. सपा नेता सभापति यादव सपुरदेवसरा ब्लॉक प्रमुख का पति और थाने का टॉप टेन अपराधी है .

पुलिस से हुई थी झड़प
रक्षाबंधन के दिन दो पक्षों में विवाद के बाद सपा नेता की पुलिस से तीखी झड़प हुई थी. इसके बाद से ही सपा नेता जिला प्रशासन के निशाने पर है. रक्षाबंधन के दिन सभापति यादव और उसके गुर्गों द्वारा पुलिस पर हमले का मामला सामने आने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने इसके दो गुर्गों को गिरफ्तार करने के बाद करीब छह लाइसेंसी असलहों को जब्त कर लिया था.

सपा नेता पर दर्ज हैं 50 मुकदमे
रक्षाबंधन के दिन कीघटना के बाद से सपा नेता सभाजीत यादव फरार चल रहा है. पुलिस की मानें तो उस पर हत्या, लूट, समेत कई संगीन धाराओं में 50 मुकदमे दर्ज हैं. आसपुरदेवसरा थाना के बिनैका गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर पहुंची पुलिस ने सभाजीत यादव की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की. सभाजीत यादव टॉप-10 अपराधियों की सूची में भी शामिल है.

शिक्षण संस्थान किया गया सील
सभापति यादव के खिलाफ 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. पहले पुलिस ने इलाके में माइक पर इसका आपराधिक रिकॉर्ड सुनाया और फिर कुर्की की. कोर्ट के आदेश की स्लिप चस्पा की गई, जिसके बाद शिक्षण संस्थान को सील कर दिया गया.

खुद को बताया बेगुनाह
कुछ दिन पहले फरार सपा नेता ने अपना एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इस वीडियो में वह खुद को बेगुनाह बताते हुए इंसाफ की गुहार लगा रहा था, जिसके बाद सपा ने भाजपा सरकार को घेरने का काम किया था. माना जाता है कि पट्टी विधानसभा से सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह और सपा नेता के बीच काफी पुराना द्वेष है. एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सभाजीत यादव टॉप 10 अपराधी है, जो कि फिलहाल फरार चल रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details