उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में लोगों ने कोल्ड ड्रिंक्स से बनाई दूरी, घाटे में दुकानदार

कोरोना काल में लोगों ने कोल्ड ड्रिंक्स की जगह अब दही-छाछ और लस्सी पीना शुरू कर दिया है. वहीं कोल्ड ड्रिंक्स से लोगों की दूरी से दुकानदारों को खासा नुकसान हो रहा है.

कोरोना काल में कोल्ड ड्रिंक्स बिक्री में गिरावट.
कोरोना काल में कोल्ड ड्रिंक्स बिक्री में गिरावट.

By

Published : Aug 31, 2020, 3:35 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: कोरोना की वजह से लोगों के रहन-सहन के साथ खान-पान में भी बड़ा बदलाव आया है. कोरोना की दस्तक से पहले कोल्ड ड्रिंक और फास्ट फूड के स्टोर पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन अब इन स्टोरों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है. कोरोना काल में लोग खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए कोल्ड ड्रिंक और फास्ट फूड की बजाय छाछ, दही और लस्सी जैसे पेय पदार्थों को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके चलते कोल्ड ड्रिंक्स दुकानदारों को खासा नुकसान हो रहा है.

कोरोना काल में कोल्ड ड्रिंक्स बिक्री में गिरावट.

दुकानदारों का कहना है कि कोरोना काल से पहले छाछ, दही और लस्सी जैसे पेय पदार्थों की डिमांड बहुत कम थी, लेकिन अब लोग कोल्ड ड्रिंक के बजाए दही और लस्सी मांग रहे हैं. इससे छाछ, दही और लस्सी जैसे पेय पदार्थों की मांग पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई है.वहीं कोल्ड ड्रिंक जैसे पेय पदार्थों की मांग में 75 फीसदी की गिरावट आई है.

दुकान पर लस्सी लेने पहुंचे ग्राहक श्यामू ने बताया कि वो अब कोल्ड ड्रिंक नहीं पी रहे हैं. श्यामू कोल्ड ड्रिंक के बजाए लस्सी को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि ये सेहत के लिए अच्छा है. कोल्ड ड्रिंक दुकानदार अनुराग ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कोल्ड ड्रिंक की मांग में जबरदस्त गिरावट आई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details