उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजा भैया ने इशारों में बसपा को बताया अपनी पार्टी के समान - कुंडा विधानसभा सीट

कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सपा प्रत्याशी को कड़ी शिकस्त देकर जीत हासिल की है. राजा भैया ने इशारों में मायावती की पार्टी बसपा को अपनी पार्टी के सामान बताया.

etv bharat
प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह

By

Published : Mar 10, 2022, 10:50 PM IST

प्रतापगढ़: कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सपा प्रत्याशी को कड़ी शिकस्त देकर जीत हासिल की है. राजा भैया ने इशारों में मायावती के पार्टी को अपनी पार्टी के सामान बताया. राजा भैया ने कहा, जनता उन्हें नकार चुकी है और इशारों में अखिलेश पर भी उन्होंने तंज कसा.


कुंडा विधानसभा सीट के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी जीत का पूरा श्रेय क्षेत्र की जनता और जनसत्ता दल के समर्थकों को दिया है. राजा भैया ने कहा, कि नई ऊर्जा के साथ वह और बाबागंज विधानसभा सुरक्षित सीट से जनसत्ता दल के विधायक विनोद सरोज दोनों ही परिश्रम करते हुए क्षेत्र में विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं को लाएंगे.

कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह

यह भी पढ़ें:भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी- बीजेपी की नीयत और नीति पर जनता ने लगाई मुहर

उन्होंने इशारों में कहा, कि मैनें पहले ही कहा था कि वह तो क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन जो बेतुका बयान दे रहे हैं उनको सरकार भी बनाने का मौका नहीं मिलेगा. जो दल कभी पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने में सक्षम था. आज उस दल को जनसत्ता दल के बराबर का जनमत मिला है. ऐसे में उन्होंने अलग-अलग दल को परिश्रम करने की नसीहत भी दी है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details