उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटाखे के तीन अवैध गोदामों पर छापेमारी, दीपावली को देखते हुए की गई कार्रवाई - पटाखे के तीन अवैध गोदामों पर छापेमारी

बताया जाता है कि जिन गोदामों में छापेमारी हुई, उनमें से एक गोदाम कोचिंग की आड़ में चलाया जा रहा था. बाकी तीनों गोदाम मानक के विपरीत रिहायसी इलाके में चलाए जा रहे थे.

तीन अवैध पटाखे के गोदामों पर छापेमारी, दीपावली को देखते की गई कार्रवाई
तीन अवैध पटाखे के गोदामों पर छापेमारी, दीपावली को देखते की गई कार्रवाई

By

Published : Oct 31, 2021, 10:38 PM IST

प्रतापगढ़ :जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने दीपावली को देखते हुए तीन अवैध पटाखे के गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए.

मामला नगर कोतवाली के बेगमवार्ड का है जहां नगर कोतवाली पुलिस ने दीपावली को देखते हुए तीन अवैध पटाखे के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए.

तीन अवैध पटाखे के गोदामों पर छापेमारी, दीपावली को देखते की गई कार्रवाई

यह भी पढ़ें :दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर प्रतापगढ़ पुलिस, वाहन चेकिंग अभियान चलाकर की कार्रवाई

आरोप है कि इन पटाखों का भंडारण बिना लाइसेंस और मानक के विपरीत किया गया था. वहीं, पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जाता है कि जिन गोदामों में छापेमारी हुई, उनमें से एक गोदाम कोचिंग की आड़ में चलाया जा रहा था. बाकी तीनों गोदाम मानक के विपरीत रिहायसी इलाके में चलाए जा रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा जहां छापेमारी के दौरान विस्फोटक को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. वहीं, एसपी सतपाल आंतिल ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए है. भंडरण बिना लाइसेंस के किया गया था.

इस संबंध में पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं पटाखों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details