उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास

प्रतापगढ़ के आझारा गांव के निवासी अजय कुमार मिश्र ने इस वैश्विक महामारी में स्वरोजगार का अनूठा प्रयास शुरू किया है. ये अपने घर में ही अगरबत्ती व सैनिटाइजर तैयार करके सस्ती दर पर लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

अजय कुमार मिश्र (फाइल फोटो).
अजय कुमार मिश्र (फाइल फोटो).

By

Published : May 1, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद के आझारा गांव के निवासी अजय कुमार मिश्र ने इस वैश्विक महामारी में स्वरोजगार का अनूठा प्रयास शुरू किया है. ये अपने घर में ही अगरबत्ती व सैनिटाइजर तैयार करके सस्ती दर में लोगों तक पहुंचा रहे हैं. एक ओर जहां इन प्रयासों से पर्यावरण स्वच्छ हो रहा है तो वहीं क्षेत्र के बेरोजगारों को भी स्वरोजगार का अवसर मिल रहा है.

मुख्य संचालक अजय कुमार मिश्र ने बताया कि इस कार्य में शुरुआती दिनों में कुछ समस्याएं अवश्य आईं, लेकिन धीरे-धीरे सब संभलता चला गया. इस रोजगार से तमाम लोग लाभांवित हो रहे हैं, जिसका सीधा फायदा हमारे आसपास के समाज को होता है.

उन्होंने बताया कि हम अपने इस गृह उद्योग के माध्यम से आसानी से गुलाब, मोगरा, चंदन, चमेली जैसी खुशबुओं में अगरबत्ती एवं सैनिटाइजर का निर्माण कर सकते हैं. फिलहाल इन दिनों इन लोगों का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सस्ते सैनिटाइजर का लाभ मिले और कोरोना के संक्रमण से निजात मिले.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details