प्रतापगढ़: जिले के साईं ट्रस्ट के अध्यक्ष मंजीत सिंह सोमवंशी ने डॉक्टर एस. बी. गुप्ता को गमछा पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हमारे ट्रस्ट के लोग पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप लोग अपने घरों पर रहें और सुरक्षित रहें.
प्रतापगढ़: साईं ट्रस्ट के अध्यक्ष ने गमछा पहनाकर कोरोना योद्धा का किया सम्मान - pratapgarh up news
यूपी के प्रतापगढ़ में रविवार को साईं ट्रस्ट के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कोरोना योद्धा को गमछा पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
गमछा वितरित कर किया गया सम्मानित
जिले के साईं धाम करनपुर के संस्थापक मनजीत सिंह सोमवंशी कोरोना से बचाव के लिए प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं. डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना 24 घंटे लगातार लोगों का उपचार कर रहे हैं. कोरोना योद्धायों का जितना सम्मान किया जाए हमारे लिए उतना ही कम है.
रविवार को साईं ट्रस्ट के अध्यक्ष मनजीत सिंह ने डॉ. एस. बी. गुप्ता को गमछा देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.