प्रतापगढ़: प्रयागराज मण्डलायुक्त आर.रमेश कुमार और आईजी जोन कवीन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को पट्टी तहसील के गोविन्दपुर एवं धुई ग्राम पंचायत में हुई घटनाओं के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया. गोविन्दपुर में मण्डलायुक्त ने पीड़ित परिवारों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पीड़ित परिवार की महिलाओं ने मांग की कि उनके घर के पुरूष जो जेल में बन्द हैं उन्हें रिहा कराया जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. मण्डलायुक्त ने महिलाओं को पूरी सुरक्षा देने के साथ ही जेल में बंद पीड़ित परिवार के सदस्यों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रिहा कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने धुई गांव में भी पीड़ित परिवार से मुलाकात और घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली. इस दौरान ग्राम प्रधान चमेला देवी बताया कि उनके दोनों बेटों को कुल्हाड़ी से मारा गया है और उनके घर को नुकसान पहुंचाया गया है.