उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: मण्डलायुक्त और आईजी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात - आईजी जोन प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रयागराज मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने पट्टी तहसील का दौरा किया. गोविन्दपुर एवं धुई ग्राम पंचायत में हुई घटनाओं के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया.

प्रयागराज मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह
प्रयागराज मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंहप्रयागराज मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह

By

Published : Jun 14, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: प्रयागराज मण्डलायुक्त आर.रमेश कुमार और आईजी जोन कवीन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को पट्टी तहसील के गोविन्दपुर एवं धुई ग्राम पंचायत में हुई घटनाओं के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया. गोविन्दपुर में मण्डलायुक्त ने पीड़ित परिवारों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पीड़ित परिवार की महिलाओं ने मांग की कि उनके घर के पुरूष जो जेल में बन्द हैं उन्हें रिहा कराया जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. मण्डलायुक्त ने महिलाओं को पूरी सुरक्षा देने के साथ ही जेल में बंद पीड़ित परिवार के सदस्यों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रिहा कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने धुई गांव में भी पीड़ित परिवार से मुलाकात और घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली. इस दौरान ग्राम प्रधान चमेला देवी बताया कि उनके दोनों बेटों को कुल्हाड़ी से मारा गया है और उनके घर को नुकसान पहुंचाया गया है.

मण्डलायुक्त ने दोनों पक्षों को आश्वस्त किया कि दोषी पाये गये व्यक्तियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि घटना से सम्बन्धित दोनों पक्ष संयम बरते और ऐसी कोई काम नहीं करें, जिससे किसी को ठेस पहुंचे. दोनों पक्ष पहले की भांति शान्ति पूर्वक एक अच्छे पड़ोसी की तरह रहें. प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वह निर्भीक होकर अपने दैनिक कार्य सुचारू रूप से कर सकें.

आईजी जोन प्रयागराज ने दोनों ग्राम पंचायतों के पीड़ित परिवारों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये है. एक अच्छे पड़ोसी की तरह मिल-जुलकर रहें तथा किसी के बहकावे में न आएं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details