उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल सिंह यादव ने नीतीश और तेजस्वी बताया परिपक्व नेता

प्रतापगढ़ पहुंचे प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने बिहार में फेरबदल को लेकर नीतीश व तेजस्वी को बताया परिपक्व नेता बताया.

etv bharat
प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव पहुंचे प्रतापगढ़

By

Published : Aug 10, 2022, 10:04 PM IST

प्रतापगढ़ःएक निजी कार्य्रकम में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए बिहार में हुए सियासी उलटफेर पर प्रतिक्रिया दिया. उन्होंने कहा कि पुराने और सीनियर लीडर नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्मयंत्रीकी शपथ ले रहे हैं. उन्होंने बहुमत पूराकर सरकार बना लिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी भी एक परिपक्व नेता हैं.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी परिपक्व नेता

बीजेपी के साथ चुनाव लड़कर बहुमत हासिल करने वाली जेडीयू के पलटने वाले सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इसका फैसला बिहार की जनता करेगी. हम आप फैसला नहीं कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर शिवपाल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हम भी अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगे हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. जिला इकाइयों का पुनर्गठन कर बूथ तक संगठन को ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि 2024 की तैयारी हम जमीनी स्तर पर करेंगे.

यह भी पढ़ें-ताबड़तोड़ फायरिंग मामलाः मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रिटायर फौजी समेत दो आरोपियों को दबोचा

शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के गठबंधन के सवाल पर कहा कि समय बताएगा अभी कोई फैसला नहीं लिया है. पार्टी द्वारा कोई फैसला लेने पर सभी को पता चल जाएगा. बीजेपी से नजदीकी रिश्तों के पर कहा कि पार्टी पिछला चुनाव अखिलेश की पार्टी से मिलकर लड़ी थी. लेकिन उन्होंने हमको स्वतंत्र कर दिया है. हमें अखिलेश से कोई नाराजगी नहीं है. अब मैं अपने दम पर हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details