प्रतापगढ़ :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिंदू व हिंदुत्व के नाम पर वोट इकट्ठा करके सरकार बनाने वाली भाजपा का काला चेहरा, अमानवीय चेहरा बलिया में दिखा, जहां एक लाश जो पुलिस ने रिकवर की, पुलिस कस्टडी में आ गई और पुलिस के संरक्षण में एक हिंदू के लाश को पुलिस टायर रखकर पेट्रोल-डीजल से जलवा रही है. प्रशासन जलवा रही है. यही है भाजपा का हिंदुत्व का चेहरा. धोखा फरेब मैं समझता हूं.
प्रमोदी तिवारी ने कहा कि गंगोत्री से गंगा बहती है. अमानवीयता ऊपर से शुरू होती है. दिल्ली से लखनऊ होते हुए फैल गई है. शर्म करो भाजपा के लोगों. तुम्हारी सरकार ने जिस तरह हिंदू के पार्थिव शरीर का अपमान किया है, उसकी सजा मिलनी चाहिए.