प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बीच जिले के नगर कोतवाली के इलाके में भंगवा चुंगी चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आज गरीब जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे. पुुलिस कर्मियों ने खुशखुशवपुर इलाके के मलिन बस्ती में रहने वाले करीब 50 गरीब परिवारों के लिए खाने के पैकेट्स बांटे. इस दौरान चौकी प्रभारी राजेश कुमार राय, सिपाही राजेन्द्र कुमार, होमगार्ड गुलफाम, सौरभ सिंह आदि मौजूूद रहे.
प्रतापगढ़: पुलिसकर्मियों ने गरीबों को बांटे लंच पैकेट
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस कर्मियों ने गरीब लोगों को खाने के पैकेट बांटे. पुलिस कर्मियों ने अपने खर्च पर गरीब लोगों को खाने के पैकेट बांटे.
गरीबों को खाने के पैकेट बांटते पुलिसकर्मी
कोरोना संकट के चलते हुए लॉक डाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने पीने का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में प्रतापगढ़ पुलिस के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी करने के साथ ही गरीबों के खाने पीने का भी इंतजाम कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST