प्रतापगढ़: जिले के पट्टी थाना अंतर्गत पुलिस ने अपराध को रोकने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. जिले में जिस तरीके से पिछले 1 सप्ताह में अपराधियों ने व्यापारियों को अपना निशाना बनाया था, उसके मद्देनजर एसपी के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में 50 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया.
अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - प्रतापगढ़ पुलिस
प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च में 50 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान पट्टी नगर में वाहनों को भी चेक किया गया.
जिले के एसपी शिव हरि मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार पुलिस अपराधियों पर शिकंजा निशानदेही के आधार पर कसती नजर आ रही है. वहीं अपराधियों व अपराध करने वाले लोगों में भय का माहौल बनाने में पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ने चाह रही है. पट्टी क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार की अगुवाई में पट्टी नगर में पुलिस ने लगभग 50 पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया. जिस तरीके से लुटेरे और अपराधियों ने पुलिस की नाक के में दम कर रखा था. उसी के मद्देनजर पट्टी पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दे रही है. इस दौरान पट्टी नगर में वाहनों को भी चेक किया गया.
क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि पट्टी पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. लूट की घटना में लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. इस अवसर पर कोतवाल नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एसआई संतोष यादव, एसआई दिवाकर सिंह, एसआई पंकज सिंह मौजूद रहे.