प्रतापगढ़ :13 जून की रात एक न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव घायल अवस्था में कटरा मेदनीगंज चौराहे के पास पड़े मिले थे. जानकारी मिलने पर उनके परिचित मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
जानकारी के अनुसार, सुलभ रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एटीएस की ओर से पकड़े गए असलहा बनाने की फैक्ट्री मामले की कवरेज करने लालगंज गए थे. शाम को वह मौके से लौट गए. देर रात 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि हादसे के बाद सुलभ गंभीर हालत में सड़क पर पड़े हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक्सीडेंट में सुलभ की मौत होने की बात कही. वहीं परिजनों का आरोप है कि शराब माफिया ने रिपोर्टिंग से खफा होकर सुलभ की हत्या कराई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घटना से एक दिन पहले ही यानी 12 जून को सुलभ श्रीवास्तव ने इलाहाबाद जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी. पत्र में उन्होंने लिखा था कि शराब माफिया से उनकी जान को खतरा है. उन्होंने 9 जून को शराब माफिया पर हुई कार्रवाई पर एक खबर लिखी थी. पत्र में उन्होंने बताया था कि खबर के कारण शराब माफिया उससे नाराज थे. इसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं. सुलभ को आशंका थी कि बीते दो दिन से कोई उनका पीछा कर रहा है.