उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2023 की मतगणना में अधिवक्ता के साथ दारोगा ने की अभद्रता, बार एसोसिएशन ने दी प्रशासन को चेतावनी

प्रतापगढ़ में निकाय चुनाव 2023 की काउंटिंग के समय अधिवक्ता के साथ अभद्रता की गई. जिस पर ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित करने की मांग की है. वहीं, कार्रवाई न होने पर जिले भर में आन्दोलन करने की चेतावनी दी है.

रूलर बार एसोसिएशन ने दी प्रशासन को चेतावनी
रूलर बार एसोसिएशन ने दी प्रशासन को चेतावनी

By

Published : May 14, 2023, 9:44 PM IST

रूरल बार एसोसिएशन ने दी प्रशासन को चेतावनी

प्रतापगढ़: ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने निकाय चुनाव की मतगणना में जूनियर बार एसोसिएशन के महामंत्री संतोष नारायण मिश्र के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता की तीखी आलोचना की है. रविवार को उन्होंने कहा कि मतगणना के समय जूनियर बार एसोसिएशन के महामंत्री किसी प्रत्याशी के मतगणना अभिकर्ता नामित हुए थे.

ज्ञानप्रकाश ने कहा कि सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि जूनियर बार के महामंत्री संतोष नारायण मिश्र को उनके पद की गरिमा के अनुकूल डीएम और एसपी स्वयं जानते पहचानते हैं. यदि जिलाधिकारी और एसपी की मौजूदगी से कुछ दूर एक दारोगा ने कुछ पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर जूनियर बार के महामंत्री से अभद्रता की हिमाकत की, तो यह पहली बार प्रतापगढ़ के लोकतांत्रिक चेहरे पर पुलिस प्रशासन के द्वारा छोड़ा गया बदनुमा दाग है.

ज्ञानप्रकाश ने कहा कि आरोपी थानेदार पुलिस मैनुअल एक्ट का भी उलंघन करते हुए दुर्व्यवहार का आरोपी हैं. ऐसे में जिले में एसपी की छवि एक अच्छे लोक प्रशासक की है. इस घटना की जांच कराकर समय रहते दोषी थानेदार को निलंबित कर उसके विरुद्ध आपराधिक केस दर्ज कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि जूनियर बार के महामंत्री के साथ अवांछित दुर्व्यवहार में कार्रवाई न की गई, तो फिर सोमवार से जिले भर के अधिवक्ता आन्दोलन की शुरुआत करेंगे. यह आन्दोलन इंसाफ के मुकाम तक जारी दिखेगा. वहीं, लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए लालगंज में भी अधिवक्ताओं के आन्दोलन शुरू किए जाने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-सांस्कृतिक दृष्टि से हमें एकता के सूत्र में जोड़ते हैं द्वादश ज्योतिर्लिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details