उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार - संग्रामगढ कोतवाली पुलिस प्रतापगढ़

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों के पास से एक किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया है.

Pratapgarh news
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 3:27 AM IST

प्रतापगढ़: जिले की संग्रामगढ़ कोतवाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

  • पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
  • 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद

नशे के काले कारोबार के खिलाफ पुलिस चला रही ऑपेरशन

एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में प्रतापगढ़ जिले में चल रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत संग्रामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति संग्रामगढ़ के कुशेमर चौराहे के पास खड़े हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इन दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से एक किलोग्राम से ज्यादा गांजा मिला. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि, दोनों आरोपियों की पहचान अजय गौतम पुत्र ओम प्रकाश गौतम, निवासी श्रीपुर, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ और विनीत पाण्डेय पुत्र शारदा प्रसाद पाण्डेय, निवासी तेजई का पुरवा, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़, के रूप में की गई है.

प्रतापगढ़ एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. प्रतापगढ़ पुलिस के इस अभियान से नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है. जिसकी वजह से उनमें हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details