प्रतापगढ़: जिले की संग्रामगढ़ कोतवाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.
- पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
- 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद
नशे के काले कारोबार के खिलाफ पुलिस चला रही ऑपेरशन
एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में प्रतापगढ़ जिले में चल रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत संग्रामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति संग्रामगढ़ के कुशेमर चौराहे के पास खड़े हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इन दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से एक किलोग्राम से ज्यादा गांजा मिला. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.