प्रतापगढ़: कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. प्रतापगढ़ जनपद की लालगंज पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है. सब्जी और फल मंडियां रोजाना की तरह ही खुल रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
प्रतापगढ़: लोग लॉकडाउन का कर रहे उल्लंघन, नहीं दिखी पुलिस की कार्रवाई - प्रतापगढ़ में सब्जी मंडी में भीड़
प्रतापगढ़ जिले में लगातार लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. सब्जी मंडी में सामान्य दिनों की तरह ही भीड़ लग रही है. बाजार में सामान खरीदने पहुंच रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
प्रतापगढ़
मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सगरा सुन्दरपुर बाजार का है. लोग बाजार में बिना मास्क के आ रहे है और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के दुकानों पर सामान खरीद रहे हैं. आरोप है कि ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. उसके बाद भी पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST