प्रतापगढ़: जिले में साइकिल से दवा लेकर लौट रहे भाई-बहन को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बहन की मौत हो गई.
प्रतापगढ़: साइकिल से जा रहे भाई-बहन को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, बहन की मौत - प्रतापगढ़ सड़क दुर्घटना समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल से जा रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी. हादसे में युवती की मौत हो गई. वहींं युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
साइकिल से जा रहे भाई बहन को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर
मामला जिले के पट्टी कोतवाली के कंजा सराय गुलामी गांव का है. साइकल से घर जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसे में 16 वर्षीय रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गम्भीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST