प्रतापगढ़ःजिले के पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी. बुधवार तड़के सुबह एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और मास्क बरामद किया है. बताया जा रहा है कि अगले महीने ही युवती की शादी होने वाली थी. हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, पट्टी कोतवाली के कठार गांव के रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह के बेटी कल्पना सिंह (20 वर्ष) बुधवार सुबह करीब 4 बजे खेत में काम करने जा रही थी. तभी अज्ञात बदमाशों ने घर से 100 मीटर की दूरी पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक बदमाश फरार हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी.