उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सांसद विनोद सोनकर ने प्रशासन को दिए 1000 मास्क - प्रतापगढ़ समाचार

प्रतापगढ़ में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सांसद विनोद सोनकर ने प्रशासन को एक हजार फेस मास्क दिए हैं. जिले में लोगों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है.

corona case found in pratapgarh
डेरवा में कोरोना संंक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है

By

Published : Apr 29, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:एसडीएम जल राजन चौधरी ने सांसद विनोद सोनकर से दो हजार फेस मास्क की मांग की थी, जिसके बाद सांसद विनोद सोनकर ने तत्काल एक हजार फेस मास्क प्रशासन को उपलब्ध करवाए हैं. प्रतापगढ़ में कुंडा के बरई गांव में मुंबई से आई महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली. प्रशासन ने तत्काल गांव की सीमा को सील कर दिया है.

सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी कुंडा जल राजन चौधरी और तहसीलदार कुंडा राम जन्म यादव को एक हजार मास्क उपलब्ध कराए. भूपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी से राहत और बचाव कार्य के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. कन्ट्रोल रूम में फोन करने वाले सभी लोगों को राशन सामाग्री और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सांसद ने इससे पहले भी डेरवा में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पांच हजार फेस मास्क एसडीएम को उपलब्ध कराए थे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details