प्रतापगढ़: लॉकडाउन के चलते जहां आम जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं बंदर भी भूख से बेहाल है. जनपद में अंतू कोतवाली के संडवा स्थित जंगल में इंस्पेक्टर मनोज तिवारी रोजाना कोतवाली से निकल कर सबसे पहले इन बंदर को हर रोज सुबह खाना देते है.
प्रतापगढ़: लॉकडाउन से इंसान ही नहीं बेजुबान भी हो रहे परेशान - covid-19 india
यूपी के प्रतापगढ़ में लॉकडाउन के कारण इनसान ही नहीं बेजुबान भी भुखमरी का शिकार हो रहें हैं. इसके चलते अंतू कोतवाली के इंस्पेक्टर इन बेजुबांनों को रोज खाना दे रहे हैं.
बंदरों के लिए मसीहा बनी पुलिस
बंदरों के लिए मसीहा बनी पुलिस
बंदर ज्यादातर मंदिरों के आसपास रहते है और श्रद्धालुओं द्वारा इन्हें भोजन कराया जाता है, लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां स्थित चंडिका देवी मंदिर बन्द हो गया, जिसके चलते श्रद्धालुओं का आना बंद हो गया. साथ ही मार्केट भी बंद हो गई. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव इन बंदरों पर पड़ रहा है. इसके चलते इंस्पेक्टर मनोज तिवारी द्वारा इन बंदरों को केला खिलाया जा रहा है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST