प्रतापगढ़ःजिले में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला (Molestation in Pratapgarh) सामने आया है. अंतू थाना क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल के टीचर पर छात्राओं ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. टीचर बीते 2 साल से छात्राओं के साथ गंदी हरकते करता था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शनिवार को आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया.
परिजनों के अनुसार, बीते कई दिनों से छात्राएं टीचर की इस काली करतूत के बारे में बता रही थीं. आरोप है कि टीचर संतोष कुमार बरनवाल कक्षा 5 की बच्चियों को गंदे तरीके से छूता था और गंदी बातें करता था. एक अन्य छात्रा ने आरोप लगाया है कि टीचर छात्राओं को पहले कमरे में बुलाता था और लड़कों को नहीं आने देता था . इसके बाद वह अश्लील हरकते करता था.
इस बात की जानकारी होने पर परिजनों का गुस्सा फूटा और शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर उन्होंने टीचर को स्कूल के कमरे में बंधक बना लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टीचर को बंधक से मुक्त कराकर मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि टीचर बीते 2 सालों से ऐसी गंदी हरकते कर रहा है. लेकिन, उन्हें बच्चों की बातों पर विश्वास नहीं होता था. परिजनों ने टीचर पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है.