उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सांगीपुर विकासखंड में मनरेगा मजदूरों को मिला काम - प्रतापगढ़ में सांगीपुर विकासखण्ड

प्रतापगढ़ जिले में मनरेगा के तहत खेतों के समतलीकरण का काम शुरू हुआ है, जिसमें लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों को रखा गया है. इसके लिए उन्हें नियमित मजदूरी भी मिलेगी.

pratapgarah dm.
सांगीपुर विकासखण्ड में मनरेगा मजदूरों को मिला काम

By

Published : Apr 27, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के सांगीपुर विकासखंड की एक ग्राम पंचायत में मजदूरों के लिए काम की शुरुआत हुई. इस काम में मनरेगा के मजदूरों को रखा गया है, जिससे कि वह अपना भरण पोषण कर सकें.

खेतों के समतलीकरण का कार्य शुरू
सांगीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में सोमवार को मनरेगा के तहत खेतों के समतलीकरण के काम की शुरुआत हुई. ग्राम प्रधान राघव राम मिश्रा की देखरेख में गांव के श्यामलाल सरोज के खेत का समतलीकरण कार्य शुरू किया गया.

नियमित होगा भुगतान
ग्राम प्रधान ने बताया कि देश में चल रहे लॉकडाउन में मजदूरों को खाने की किल्लत झेलनी पड़ रही है, जिसके मद्देनजर अब गांव में मनरेगा में इन मजदूरों को काम और नियमित मजदूरी मिलेगी. साथ ही इनके खाने का इंतजाम आसानी से हो सकेगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details