उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: महंगी गाड़ियों और घुड़सवारी के साथ राजा भैया का ये भी है शौक - तीतर प्रतियोगिता

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजा भैया ग्रामीणों के साथ तीतरों की लड़ाई देखते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रतापगढ़ के बेती कोठी पर तीतरों की जंग की प्रतियोगिता का आयोजन हर माह के प्रथम दिन किया जाता है.
प्रतापगढ़ के बेती कोठी पर तीतरों की जंग की प्रतियोगिता का आयोजन हर माह के प्रथम दिन किया जाता है.

By

Published : Nov 5, 2020, 3:15 PM IST

प्रतापगढ़:पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया महंगी गाड़ियों, घुड़सवारी, निशानेबाजी के शौक के लिए जाने जाते हैं. अब उनका एक और शौक सामने आया है. राजा भैया तीतरों की लड़ाई देखने के भी शौकीन हैं. तीतरों की लड़ाई में दूर-दूर से तीतर बाज आते हैं और इनकी लड़ाई में बड़े-बड़े दांव लगाए जाते हैं. इस दौरान रोमांच चरम पर होता है. वर्तमान में इस तरह के खेल पर रोक है, लेकिन राजा भैया के इस शौक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह

तीतरों की लड़ाई के शौकीन राजा भैया
वायरल वीडियो में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया तीतरों की प्रतियोगिता देखते हुए नजर आ रहे हैं. कई घंटे तक राजा भैया हजारों ग्रामीणों के बीच तीतरों की लड़ाई देखते रहे.

बेती कोठी पर होता है आयोजन
प्रतापगढ़ की बेती कोठी पर तीतरों की लड़ाई का आयोजन हर माह के प्रथम दिन होता है. प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ आदि स्थानों से सैकड़ों तीतरों को लेकर ग्रामीण हर माह की पहली तारीख को आते हैं. यहां राजा भैया की बेती कोठी परिसर में तीतरों की खौफनाक जंग होती है. तीतरों की लड़ाई को देखने के लिए कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया भी दर्शक के रूप में शामिल होते हैं. तीतरों की प्रतियोगिता को देखने के लिए कुंडा इलाके से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. घंटों तक तीतरों की लड़ाई को राजा भैया की मौजूदगी में उनके राजमहल में ग्रामीण देखते हैं.

रमाशंकर का तीतर जीता

इस रविवार को बेती कोठी पर तीतरों की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के दौरान तीतरों ने कमाल दिखाया और प्रयागराज के रमाशंकर का तीतर विजयी हुआ. तीतर कुश्ती में विजयी होने वाले तीतर पालकों को उपहार के रूप मे राजा भैया पुरस्कार देते हैं.

लगी हुई है रोक

तीतर की लड़ाई अब इतिहास बनती जा रही है. लोग किसी जमाने में इसका खूब आनंद लेते थे. आज इस खेल पर रोक लगा दी गई है. मामले में जिला वन अधिकारी एके अहिरवार से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details