उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में विस्फोट मामलाः विधायक धीरज ओझा ने समीम खान पर लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बम विस्फोट में दो मजदूरों के घायल होने के मामले में विधायक धीरज ओझा ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख समीम खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने समीम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़

By

Published : Apr 14, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 4:54 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में रानीगंज तहसील के मिर्जापुर चौहारी गांव में खेत में बम विस्फोट मामला राजनीतिक होता जा रहा है. पहले पुलिस ने इस मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख समीम खान को गिरफ्तार किया था. अब रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा ने भी उन पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. इससे समीम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फिलहाल समीम खान जेल में हैं और पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि बम विस्फोट में दो मजदूर घायल हुए थे.

ये है पूरा मामला
प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील के अंतर्गत मिर्जापुर चौहारी गांव में सोमवार को लहसुन के खेत में खुदाई करते समय विस्फोट हो गया था. इसमें दो मजदूर घायल हो गये थे. विस्फोट समीम खान के घर के पीछे हुआ था. समीम शिवगढ़ ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हैं. घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार को समीम खान को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया था. बुधवार को विधायक धीरज ओझा ने भी उन पर तमाम आरोप लगाए.

धीरज ओझा ने लगाये ये आरोप
रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा ने कहा है कि मंगलवार को लगभग 11:00 बजे दिन में कुछ कार्यकर्ता हमारे प्रत्याशी नीरज मिश्रा के समर्थन में उस इलाके में गए थे. प्रचार करने के दौरान उन पर हमला हुआ और उनकी गाड़ियों को तोड़ा गया. जब कार्यकर्ता भागे तभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख समीम खान के घर के पीछे बम फटा. अब यह जांच का विषय है बम कहां से आया. इनके घर की तलाशी होनी चाहिए क्योंकि समीम का अपराध से नाता पुराना है. समीम खान हिस्ट्रीशीटर हैं.

इसे भी पढ़ेंः गैंग बनाकर होमगार्ड करता था लूटपाट, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस से की अपील
धीरज ओझा ने पुलिस से अपील की है कि हमारे सीओ और थाना अध्यक्ष मामले की गंभीरता से जांच करें. दोबारा ऐसी कोई घटना ना घटे. समीम खान पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं. वह जौनपुर की जेल में भी बंद रहे हैं. सिपाही हत्याकांड में भी जेल में बंद थे. इसके पहले कई बार जेल जा चुके हैं. उनके अपराधों के बारे में पूरा प्रतापगढ़ और रानीगंज जानता है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details