प्रतापगढ: जिले में रंगदारी न देने पर भरे बाजार में किराना व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. फायरिंग के दौरान गोली व्यापारी के कमर में जा लगी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले. इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दशहत फैला हुआ है. वहीं गोलाकांड की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली
गोलीकांड का यह मामला आसपुर देवसरा थाने के अमरगढ़ बाजार का है. व्यापारी को गोली मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. किराना व्यापारी आंनद कुमार से काफी समय से बदमाश रंगदारी मांग रहे थे. व्यापारी ने बदमाशों को रंगदारी देने से मना कर दिया था और इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी.
बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली. व्यापारी का आरोप है कि बीते दो वर्षों से उनसे रंगदारी मांगी जा रही है. इससे पहले भी उन्होंने रंगदारी मांगे जाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वहीं बुधवार की दोपहर बाइक पर सवार तीन लोग व्यापारी के दुकान के करीब आए. एक व्यक्ति बाइक पर ही बैठा था जबकि दो लोग काउंटर पर पहुंचकर उनसे सामान मांगने लगे. सामान देने के दौरान अचानक उनकी निगाह पड़ी तो एक बदमाश तमंचा निकाल रहा था. यह देखकर वह दुकान से भागने लगे. इसी बीच बदमाशों ने व्यापारी पर फायर कर दिया और गोली उनके कमर को चीरती हुई निकल गई.
फायरिंग के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले. फायरिंग की आवाज से बाजार में दहशत फैल गई और तमाम ग्रामीण और व्यापारी दुकान पर जमा हो गए. घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पट्टी रमेशचंद्र, आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
वहीं पुलिस ने घटना के पीछे छात्रों के दो गुटों में मारपीटा का मामला बताया है. क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पहले छात्रों में मारपीट हुई थी जहां गोली मार देने की धमकी की बात सामने आई थी. फिर कुछ दिन बाद इनके बीच सुलह हो गया. हालांकि किसी भी पक्ष से इस दौरान पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी. अचानक आज व्यापारी पर फायरिंग हुई है.
व्यापारी का बेटा किसी कोचिंग में पढ़ता है और किसी बात को लेकर लड़कों के साथ मारपीट हो गई थी. बीच में मामला शांत हो जाने के बाद फिर गोली मारने की धमकी दी जाने लगी. इस मामले को लेकर कुछ लोग व्यापारी के दुकान पर आए और फायरिंग कर दी.
सीओ पट्टी प्रतापगढ़