उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, आरोपी फरार - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

प्रतापगढ़ में वसूली नहीं देने पर बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी. घायल का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र (Raniganj police station) में रविवार (5 जून) की है. मामले में अभी जांच जारी है.

etv bharat
रानीगंज थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 6, 2022, 1:12 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. रानीगंज थाना क्षेत्र (Raniganj police station) में सरेशाम व्यापारी को गोली मारने से सनसनी फैल गई. मामले में व्यापारी ने आरोपी को रंगदारी देने से इनकार कर दिया था. गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

रानीगंज थाना क्षेत्र (Raniganj police station) में बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं. रविवार (5 जून) की रात रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक कारोबारी को अपना शिकार बना लिया. थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित दुकान पर आरोपी व्यापारी अशोक मौर्य से वसूली कर रहे थे. तभी कारोबारी ने वसूली देने से मना करा दिया. इससे गुस्सा होकर आरोपी ने अशोक मौर्य पर गोली चला दी.

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित का दोस्त

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर मामले में दो तस्करों की 43 लाख की संपत्ति जब्त

कारोबारी अशोक मौर्य के पैर में गोली लगने से गंभीर घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को सीएचसी ले गए. लेकिन घायल की हालत नाजुक होने के चलते उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


जिले में बदमाशों की दबंगई थम नहीं रही है. आरोपियों ने इस घटना को थाने से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया था. मामले में व्यापारी अशोक मौर्य ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी बदमाशों ने फोन पर उससे 5 लाख रुपये मांगे थे. वहीं, इस घटना के बाद से सभी कारोबारियों में आक्रोश है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details