प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत सिंगाही गांव में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर घर में लूटपाट की. बताया जा रहा है कि चोरों ने 42 हजार रुपये नकद और गहना लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने बताया कि उसने किसी को पैसा देने के लिए बैंक से पैसा निकाल कर घर पर रखा था. घटना 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है.
प्रतापगढ़: कच्ची दीवार में सेंध लगाकर लाखों की चोरी - प्रतापगढ़ समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत सिंगाही गांव में बीती रात चोरों ने लाखों की लूट की. बताया जाता है कि चोरों ने कच्ची दीवार में सेंध लगाकर 42 हजार नकद और लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ किया.
पीड़ित ने गिरवी रखी है जमीन
वहीं जब सुबह हुई तो घर वालों ने देखा कि घर में सेंध मारी गई है. जब घर के अंदर जाकर देखा तो अटैची का ताला और बक्सा का ताला टूटा पड़ा था. साथ ही सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. घर में रखे गहने और पैसे चोर लेकर रफू चक्कर हो गए थे.
एक महीने में तीसरी चोरी की घटना
वहीं रानीगंज पुलिस को पीड़ित के द्वारा फोन करके मौके की जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करने में जुट गई. बता दें कि जिले में एक महीने में चोरों ने तीसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.