आगरा:आयकर विभाग की तपन ग्रुप के 7 ठिकानाें पर 72 घंटे तक सर्च चली. जिसमें उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग और एमडी सुदीप गर्ग ने करीब 40 करोड़ रुपये सरेंडर किए हैं. तपन ग्रुप ने लाभ को कम दिखाकर टैक्स चोरी की थी. जब आयकर विभाग की विशेष शाखा ने सोमवार सुबह सर्च की तो तमाम दस्तावेज टैक्स चोरी के हाथ लगे हैं. इलेक्ट्रोनिक गैजेट जब्त करके खंगाले तो तपन ग्रुप की वास्तविक आय का खुलासा हुआ.
आयकर विभाग की जांच शाखा ने सोमवार सुबह एक साथ 7 ठिकानों पर छापा मारा था. संयुक्त निदेशक आयकर (जांच) और सहायक निदेशक आयकर (जांच) यूनिट-द्वितीय के निर्देशन में तपन ग्रुप में मालिक उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग और एमडी सुदीप गर्ग के दयालबाग, तपन ग्रुप के कार्यालय, गोदाम और रुनकता स्थित फैक्ट्री में सर्च शुरू की थी. यह सर्च मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को पूरी हुई. आयकर विभाग ने यहां कार्रवाई में बड़ी तादाद में दस्तावेज जब्त किए. जिनमें ग्रुप की अघोषित आय का खुलासा हुआ है. तपन ग्रुप ने अभी तक 40 करोड़ रुपये सरेंडर किए हैं.