प्रतापगढ़: जिले में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए हॉटस्पॉट स्थलों की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर शुक्रवार को दोपहर में जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की उपस्थिति में ड्रोन कैमरे को उड़ाकर उसका परीक्षण किया गया. ड्रोन कैमरे से लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही किसी भी अन्य गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर होगी.
अभी तक जिले में 6 कोरोना मरीज पाए गए है, जिनका प्रयागराज में इलाज चल रहा है. ये सभी दिल्ली मरकज से लौटे जमाती है. ऐसे में प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब भेज रहा है. जिले में सात हॉटस्पाट बनाए गए है, जिसमें नरसिंहगढ़, डेरवा, आजादनगर, समेत सात स्थान हैं जिन्हें बैरिकेटिंग कर पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है और स्थानों में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.