प्रतापगढ़:घर से ड्यूटी के लिए निकले साइकिल सवार होमगार्ड को लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. मौके पर पहुंची डायल 112 ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. होमगार्ड की मौत की खबर मिलने से परिजनों ने कोहराम मचा है.
प्रतापगढ़: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को कार ने मारी टक्कर, मौत - प्रतापगढ़ में सड़क हादसा
यूपी के प्रतापगढ़ में एक कार ने होमगार्ड को टक्कर मार दी. इस हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई. बताया जा रहा था कि होमगार्ड से साइकिल से ड्यूटी जाने के लिए निकला था.
सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत.
जाने पूरा मामला
- मामला लखनऊ-वाराणसी हाइवे के पृथ्वीगंज बाजार का है.
- पृथ्वीगंज चौकी में तैनात होमगार्ड शनिवार को साइकिल से ड्यूटी के लिए निकला था.
- पृथ्वीगंज बाजार पर एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी.
- हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.
- स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
- अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-महिला को मिली एसिड अटैक की धमकी, पति बोला- मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST