प्रतापगढ़ः जिले में पहुंचे गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने योगी सरकार और केंद्र पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार धर्म और जाति पर राजनीति करती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई गुप्त रूप से बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष हैं. चुनाव आता है तो भी ईडी और सीबीआई एक्टिव हो जाती है. ईडी के नाम पर कितने लोगों को डराएंगे. वो सिर्फ डर की राजनीति करते हैं. कोई कितना भी डराए लेकिन कांग्रेस यूपी के भविष्य के लिए संघर्ष कर रही है.
उन्होंने कहा कि महंगाई से बचने के लिए एक ही तरीका है भाजपा को चुनाव में हराइए. कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, रोजगार जैसे सभी मोर्चे पर सरकार फेल है. प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के कांधरपुर किसान महापंचायत की जनसभा के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने नीरज तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है, जिसके समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आया हूं. इस दौरान हार्दिक ने मौजूदा सरकार पर महंगाई के साथ कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया.
चुनाव आते ही पड़ने लग जाते हैं ED और CBI के छापे हार्दिक ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को इलाज तक नहीं मिला. लाशें नदी में तैरते हुए मिल रही थीं. उनका अंतिम संस्कार तक नहीं किया जा सका. ऐसे में किसानों और आम लोगों से अपील करता हूं कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाएं और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंके. इसके साथ ही उन्होंने ईडी को लेकर कहा कि प्रदेश में जब चुनाव आ जाता है, तो ED भाजपा की गुप्त प्रदेश अध्यक्ष हो जाती है और लोगों के घरों पर छापेमारी करना शुरू हो जाता है. जब किसी के पास कुछ है नहीं तो मिलेगा क्या. उन्होंने कहा कि 2022 में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो लोगों को रोजगार और एक हजार रुपये पेंशन दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली में प्रियंका गांधी ने महिलाओं से किया 'शक्ति संवाद'
हार्दिक पटेल ने सदर से प्रत्याशी कांग्रेस के नीरज तिवारी के समर्थन में लोगों से इस बार 2022 में वोट करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि अगर आपका भाई यहां से चुनाव जीतता है तो आप सबके लिए संघर्ष करेगा. यहां से विधायक आपने जिस को बनाया है वह आपके बीच में चुनाव जीतने के बाद कभी नहीं आया है. ऐसा दोबारा आप लोग मत करिए.