उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे दबंग, बचाव करने आई महिला को पीटा - युवती से छेड़छाड़

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक युवती से छेड़छाड़ की. महिला जब युवती का बचाव करने गई तो दबंगों ने उसे भी पीटकर किया लहूलुहान. युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 9, 2021, 4:33 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन दबंगों व बदमाशों द्वारा मर्डर, छेड़छाड़ इत्यादि आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं ताजा मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक महिला के घर उसकी ननद शादी समारोह में शामिल होने आई थी. यहां घात लगाए बैठे दबंगों ने जब युवती को घर में अकेला देखा तो उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगे. युवती की आवाज सुनकर उसकी भाभी वहां आ गईं और उन्होंने इसका विरोध किया.

इस दौरान दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की और महिला के गले का चेन व मंगलसूत्र छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार होते, उससे पहले ही ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. कुछ देर बाद डायल 112 की पीआरवी वहां पहुंच गई. ग्रामीणों ने दबंगों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां पीड़ित की बात सुने बगैर ही एसओ देवसरा ने पीड़ित का व उसके परिवार वालों का 151 में चालान कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर सड़क हादसे में 17 की मौत, मोदी शाह ने जताया दुख

वहीं पीड़िता का आरोप है कि मेरे सीने व मुंह पर काफी गंभीर चोटे भी आई हैं. इसके बावजूद भी आरोपियों को पुलिस ने तुरंत छोड़ दिया और मेरा उपचार भी नहीं कराया. युवती ने बताया कि इसलिए मैं आज उच्चधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाने आई हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details