उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रम्प के आगमन पर गरीबी छिपाने के लिए बन रहीं झोपड़ियां: प्रमोद तिवारी

यूपी के प्रतापगढ़ में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति आ रहे हैं तो झोपड़ियां छिपाने के लिए बाउंड्री बन रही है.

By

Published : Feb 22, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

Etv bharat
मोदी सरकार पर पलटवार करते पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी.

प्रतापगढ़:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जापान के राष्ट्राध्यक्ष आए तो उन्हें अहमदाबाद ले गए. अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे तो उनके कार्यक्रम की शुरुआत अहमदाबाद से हो रही है. भारत की राजधानी दिल्ली है. दिल्ली से शुरुआत क्यों नहीं होती. दिल्ली के बाद अहमदाबाद क्यों नहीं ले जाते. मोदी जी को ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं.

मोदी सरकार पर पलटवार करते पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी.

उन्होंने कहा कि झोपड़ियां छिपाने के लिए बाउंड्री बन रही है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने न जाने कितने बड़े-बड़े राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया है. जान एफ केनेडी, निक्सन बड़े-बड़े राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया है. जनता के बीच उनको ले जाते थे. भारत की सच्चाई दिखाते थे. मोदी सरकार पहली बार ये काम कर रही है कि असली भारत को दीवार उठाकर छिपा रही है. ट्रंप के तीन घण्टे के स्वागत के लिए अरबों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर : ज्वाइंट ऑपरेशन में हिजबुल आतंकी जुनैद फारूक पंडित गिरफ्तार

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोई अतिथि आए तो भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करे. भारत के नौजवानों के भविष्य के लिए कुछ करे तो उसका स्वागत करें. साफ-साफ अमेरिका से चलने के पहले ट्रंप ने कह दिया कि भारत के साथ कोई बड़ा समझौता नहीं करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो सिर्फ यह चाहता हूं कि जो भारत के नौजवान रोजगार के लिए अमेरिका जाते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल में जो प्रतिबंध लगा है. कम से कम वो परमिट सिस्टम शुरू कर दें. हम समझेंगे यही बड़ी बात है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details