प्रतापगढ़: जिले की कुण्डा कोतवाली में जमीन विवाद को लेकर एक सैनिक के घर पर फायरिंग की गई. फायरिंग की आवाज सुनकर इकट्ठा हुए लोगों ने जमकर हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से खोखे भी बरामद किए हैं. वहीं मामले में फायरिंग और हमले का मुकदमा न दर्ज करके केवल मारपीट का ही मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से सैनिक ने आपत्ति जताते हुए उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है.
मामला प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा कोतवाली अंतरग्त पूरे चेती सिंह का पुरवा लरू गांव का है, जहां रहने वाले गुलशन सरोज सेना में जवान हैं. गुलशन छुट्टी लेकर 12 दिन ही पहले अपने घर आए थे. गुलशन का कहना है कि उनका अपने पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी मामले को लेकर सोमवार की रात तीन लोग घर पर पहुंचे और हवाई फायरिंग करने लगे.