प्रतापगढ़ः कंधई थाना क्षेत्र के गहरी गांव में राशन वितरण के दौरान जमकर बहस और मारपीट हो गई. दरअसल राशन डीलर के साथ गांववालों की बहस और कार्ड धारकों के साथ नौबत मारपीट तक आ पहुंची. राशन वितरण के दौरान ग्रामीण अंगूठा लगा ही रहे थे कि बवाल हो गया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ गईं.
राशन वितरण के दौरान मारपीट, ताक पर सोशल डिस्टेंसिंग
प्रतापगढ़ के कंधाई थाना क्षेत्र में गांववालों और राशन डीलर के बीच बहस और मारपीट हो गई. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर लोगों ने जमकर बवाल काटा.
राशन वितरण के दौरान मारपीट
लाॅक डाउन के बाद जिले में सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है लेकिन उसके बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार प्रकाश उर्फ बड़कऊ तिवारी ने पिछले महीने का राशन नहीं बांटा. कंधई थाना क्षेत्र की पुलिस मुंह देखती रही. आरोप है कि ग्राम प्रधान गरीबों का राशन अपनी झोली में भर रहे हैं. ऐसे में कोटेदार पर कार्यवाही होनी चाहिए.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST