उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन कर स्कूटी ट्रेनर बनी महिला सिपाही, सोशल मीडिया पर आलोचना - स्कूटी ट्रेनर बनी महिला सिपाही

यूपी के प्रतापगढ़ में लॉकडाउन का पालन करा रही महिला सिपाही खुद लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आई. वह ड्यूटी छोड़ सुनसान सड़क पर स्कूटी चलाने की ट्रेनिंग देने लगी. एसपी ने महिला सिपाही पर कार्रवाई की बात कही है.

लॉक डाउन का उल्लंघन कर स्कूटी ट्रेनर बनी महिला सिपाही.
लॉक डाउन का उल्लंघन कर स्कूटी ट्रेनर बनी महिला सिपाही.

By

Published : Apr 17, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:सोशल मीडिया पर एक महिला सिपाही की स्कूटी ट्रेनिंग चर्चा में है. लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही की स्कूटी ट्रेनर भूमिका को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. नगर कोतवाली के निर्मल तिराहे पर महिला सिपाही दीपा ड्यूटी पर तैनात है. उसे लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई.

महिला सिपाही ने पत्रकार का मोबाइल छीना

लॉकडाउन में हाईवे पर सन्नाटा देख महिला सिपाही को ड्राइविंग का नशा सवार हो गया. फिर क्या था ड्यूटी छोड़ वह रोड पर फर्राटा भरते नजर आई. महिला पुलिसकर्मी की डयूटी के दौरान यह लापरवाही सोशल मीडिया पर उजागर हुई है. वहीं वीडियो बना रहे पत्रकार का मोबाइल उसकी साथी महिला सिपाही ने छीन लिया. महिला सिपाही के गैर जिम्मेदाराना हरकत पर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है.

एसपी ने कही कार्रवाई की बात

इस मसले पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी. आज पुलिस अच्छा काम कर रही है, लेकिन इस तरह का काम पुलिस मैनुअल के अनुसार गलत है. इसलिए संबंधित महिला सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details