प्रतापगढ़:जिले के रानीगंज कोतवाली के शेखपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. पंचायत के दौरान दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. जमीनी विवाद को लेकर दो वकीलों की मध्यस्थता में पंचायत बैठी थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमें गठित की हैं. वहीं एसपी अभिषेक सिंह ने एक दारोगा समेत दो बीट सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
मामला रानीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर का है. दयाशंकर मिश्र और चंद्रमणि मिश्र के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद था. रविवार को दो वकीलों विमल तिवारी और सुरेश चंद्र त्रिपाठी की मध्यस्थता में एक पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान दोनों पक्ष दयाशंकर और चंद्रमणि आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे. इस दौरान पंचायत में भगदड़ मच गई. काफी देर तक हुई मारपीट में करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.