उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में पंचायत के दौरान खूनी संघर्ष, पिता-पुत्र की हत्या - दो गुटों में मारपीट

प्रतापगढ़ जिले में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. जमीनी विवाद को दो पक्षों के बीच पंचायत बैठी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पिता-पुत्र की हत्या
पिता-पुत्र की हत्या

By

Published : Aug 16, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के रानीगंज कोतवाली के शेखपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. पंचायत के दौरान दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. जमीनी विवाद को लेकर दो वकीलों की मध्यस्थता में पंचायत बैठी थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमें गठित की हैं. वहीं एसपी अभिषेक सिंह ने एक दारोगा समेत दो बीट सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

मामला रानीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर का है. दयाशंकर मिश्र और चंद्रमणि मिश्र के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद था. रविवार को दो वकीलों विमल तिवारी और सुरेश चंद्र त्रिपाठी की मध्यस्थता में एक पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान दोनों पक्ष दयाशंकर और चंद्रमणि आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे. इस दौरान पंचायत में भगदड़ मच गई. काफी देर तक हुई मारपीट में करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

गंभीर घायलों में दयाशंकर मिश्र, आनंद मिश्रा व दूसरे पक्ष से चन्द्रमणि मिश्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया है. ग्रामीणों ने विवाद की सूचना पुलिस को नहीं दी. इलाज के दौरान दयाशंकर मिश्रा और उनके बेटे आनंद की मौत हो गई. चंद्रमणि मिश्रा की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पंचायत की जानकारी नहीं थी. पुलिस को बिना सूचना दिए घायलों को जिला अस्पताल ले आया गया. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं. मामले में रानीगंज कोतवाली के एसआई राजेश राय व दो बीट सिपाही बुद्धन और रामा यादव को निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details