प्रतापगढ़: जिले में एक फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की विजिलेंस टीम का अधिकारी बनकर क्लीनिक संचालकों से वसूली कर रहा था. क्लीनिक संचालकों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. मामला लालगंज कोतवाली के भदरी कला गांव का है. पुलिस फर्जी अधिकारी से पूछताछ कर रही है.
फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन कर रहा था चेकिंग
लालगंज कोतवाली के भदरी कला गांव निवासी रामशंकर विशवकर्मा एक डॉक्टर हैं. जलेशरगंज रोड पर स्थित जैनपुर में इनकी क्लीनिक है. बुधवार शाम 5 बजे के करीब कार से दो लोग उनके क्लीनिक पर पहुंचे. उन लोगों ने डॉ. रामशंकर से मिलकर बताया कि वह लखनऊ से आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के विजिलेंस टीम के अधिकारी हैं. उन्होंने अपना फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया. डॉ. रामशंकर ने जब सीएमओ ऑफिस से प्राप्त क्लीनिक के पंजीकरण के कागजात दिखाए, तो उसे फर्जी बताया गया. उन लोगों ने ममाले में थोड़ी देर बाद डॉ. से पैसे लेकर मैनेज करने की बात शुरू कर दी.