प्रतापगढ़ःजनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत (woman beaten to death) हो गई. जबकि इस मारपीट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रतापगढ़ में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या - प्रतापगढ़ क्राइम
प्रतापगढ़ में मामूली विवाद में एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या (woman beaten to death) कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मामला आसपुर देवसरा थाना (Aspur Devsara Police Station) क्षेत्र के सैफाबाद गांव है. जहां गुरुवार की सुबह गांव के राम नरेश व उसकी पत्नी लाची देवी 70 गुरुवार की सुबह दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान लघुशंका करने के विवाद में पड़ोस के 2 युवकों ने रामनरेश पर हमला बोल दिया. मारपीट का बीच-बचाव करने दौड़ी उसकी पत्नी व परिवार के सुमित और अमित पर भी पड़ोसियों ने हमला कर दिया. इस मारपीट में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. मृतका के बेटे लालजी विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतका के बेटे को कड़ी कार्रवाई का अश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें-संभल में मंदिर से लौट रहे युवक पर दबंगों ने झोंका फायर, देखें VIDEO