प्रतापगढ़ :प्रतापगढ़ जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने एक शराब व्यवसायी के मैनेजर को निशाना बनाया है. बाइक सवार 4 लूटेरे शराब व्यवसायी के मैनेजर से आठ लाख 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला नगर कोतवाली के बेल्हादेवी पुल के पास का है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम होलसेल्स शराब व्यवसाई के मैनेजर अनिल मिश्रा आठ लाख पच्चीस हजार रुपए लेकर बैक में जमा करने जा रहे थे. शराब व्यवसाई के मैनेजर अनिल के साथ उनका सुरक्षा कर्मी भी था. बाइक सुरक्षा कर्मी ही चला रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही अपराधियों ने उनको निशाना बना लिया. बेखौफ बाइक सवार चार बदमाश पिस्टल की नोक पर मैनेजर से रुपए लूटकर फरार हो गए. यही नहीं, अपराधी उनका बाइक भी लूटकर लेकर चलते बने.