प्रतापगढ़: डीएम रूपेश कुमार ने रविवार को जिले के मॉडर्न साइन्स इण्टर कॉलेज, बीएसएस एकेडमी तथा डॉ. जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान भुपियामऊ में बने क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया. मॉर्डन साइन्स इण्टर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कम्युनिटी किचन में बन रहे खाने को चख कर उसकी गुणवत्ता को परखा.
डीएम रूपेश कुमार ने भोजन बना रहे रसोइये को निर्देश दिया कि भोजन बनाते समय मुंह को रूमाल या मास्क से ढंककर रखें. जिलाधिकारी ने कमरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से भोजन की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली. उन्होने प्रत्येक कक्ष में जाकर सोशल डिस्टेसिंग की स्थिति का जायजा लिया. कक्ष में रह रहे श्रमिकों को भी मुंह ढंकने के लिये मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करने का निर्देश दिया.