उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: डीएम ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्कूल ड्रेस और पुस्तक - pratapgarh news

प्रतापगढ़ में शनिवार को डीएम ने प्राथमिक विद्यालय सगरा और बड़नपुर के छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस व पुस्तक बांट शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि ऑनलाइन शिक्षा हेतु अभिभावकों को जागरूक करें.

बच्चों को किताबें बांटते डीएम रूपेश कुमार.
बच्चों को किताबें बांटते डीएम रूपेश कुमार.

By

Published : Aug 8, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: शनिवार को डीएम ने प्राथमिक विद्यालय सगरा और बड़नपुर के छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस व पुस्तक बांटा. इस दौरान उन्होंने मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में ऑनलाइन शिक्षा हेतु अभिभावकों को जागरूक किया जाए.

प्रतापगढ़ के डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्कूल ड्रेस एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई निःशुल्क पुस्तकों का मॉडर्न प्राथमिक विद्यालय सगरा एवं प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर के छात्र-छात्राओं को वितरण किया. इस दौरान डीएम ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बारी-बारी से सांमग्रियां बांटीं.

स्कूल ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तक को प्राप्त कर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं में खुशी दिखी. इस दौरान डीएम ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्कूल ड्रेस के गुणवत्ता की परख भी की. इस दौरान डीएम ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं से ऑनलाइन शिक्षण तथा प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके बाद निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से भी सम्पर्क कर उन्हें ऑनलाइन शिक्षण के बारे में जानकारी दी जाए.

डीएम ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित करते हुए कहा कि उच्च गुणवत्तायुक्त यूनीफार्म स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा जल्द से जल्द तैयार कर उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कहा कि निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों एवं यूनीफार्म वितरण के प्रगति की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

डीएम ने मॉडर्न प्राथमिक विद्यालय सगरा के अन्दर स्वच्छता व कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कराये गए कार्यों हेतु ग्राम प्रधान सगरा की सराहना भी की. इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार ओपी यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर रामशंकर एवं सहायक लेखाधिकारी रामेश्वर तिवारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details