उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हजारों की संख्या में धनगर समाज के लोगों का प्रदर्शन, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने की मांग - प्रतापगढ़ लेटेस्ट न्यूज

प्रतापगढ़ में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में धनगर समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि तहसीलदार और एसडीएम ओबीसी कैटेगरी का हवाला देकर प्रमाण पत्र बनाने से मना कर देते हैं.

हजारों की संख्या में धनगर समाज के लोगों का प्रदर्शन
हजारों की संख्या में धनगर समाज के लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 20, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 10:52 PM IST

प्रतापगढ़: अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में धनगर समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार व एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तहसीलदार और एसडीएम ओबीसी कैटेगरी का हवाला देकर उनका प्रमाण पत्र बनाने से मना कर देते हैं. जबकि धनगर (गड़ेरिया) समाज अनुसूचित जाति में आते हैं.



बता दें कि धनगर (गड़ेरिया) समाज के लोग अपना जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति में बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर धनगर समाज के हजारों लोग जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो लोग अनुसूचित जाति में आते हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार और एसडीएम यह कह कर मना कर देते हैं कि वो धनगर समाज में नहीं ओबीसी कैटेगरी में आते हैं.

धनगर समाज के लोगों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा आदेश, छह महीने के लिए यूपी में लगाया एस्मा एक्ट

कहा धनगर समाज प्रमाण पत्र बनने के लिए ऑनलाइन करते हैं और तहसीलदार और एसडीएम की तरफ से प्रार्थना पत्र को कैंसिल कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि गड़ेरिया का मूल जाति धनगर ही है. अधिकारियों की मनमानी के चलते प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटका है. जिसको लेकर आज हजारों की संख्या में धनगर समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 20, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details