प्रतापगढ़: अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में धनगर समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार व एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तहसीलदार और एसडीएम ओबीसी कैटेगरी का हवाला देकर उनका प्रमाण पत्र बनाने से मना कर देते हैं. जबकि धनगर (गड़ेरिया) समाज अनुसूचित जाति में आते हैं.
बता दें कि धनगर (गड़ेरिया) समाज के लोग अपना जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति में बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर धनगर समाज के हजारों लोग जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो लोग अनुसूचित जाति में आते हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार और एसडीएम यह कह कर मना कर देते हैं कि वो धनगर समाज में नहीं ओबीसी कैटेगरी में आते हैं.