उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी की उपस्थिति में गेहूूं फसल के उत्पादन की हुई कटाई - crop cutting of wheat crop

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी के उपस्थिति में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई. साथ ही डीएम ने ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियमों के पालने करने के भी निर्देश दिए.

lockdown in pratapgarh
जिलाधिकारी की उपस्थिति में गेहूूं फसल के उत्पादन की हुई क्रॉप कटिंग

By

Published : Apr 9, 2020, 6:02 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:तहसील रानीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगेसरा में जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार की उपस्थित में गेहूं फसल के उत्पादन की कटिंग कराई गई. क्रॉप कटिंग भगेसरा ग्राम की कृषक अमरावती के गाटा संख्या-677 में 10 मीटर त्रिकोण के उत्पादन के आधार की गई.

अमरावती देवी के फसल उत्पादन की क्रॉप कटिंग करने पर 15.690 किलोग्राम प्राप्त हुआ. द्वितीय क्रॉप कटिंग इसी ग्राम पंचायत के कृषक गदानन्द सुत रमई के 10 मीटर त्रिकोण के उत्पादन के आधार की गई, जिसमें उत्पादन 16.710 किलोग्राम प्राप्त हुआ.

गेहूं फसल के उत्पादन की हुई कटाई.

क्रॉप कटिंग के पश्चात् जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से लॉकडाउन के संबंध में जानकारी प्राप्त की. डीएम ने सभी से लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा, वहीं लोगों ने भी उम्मीदजनक ही जवाब दिया.

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि क्वॉरंटाइन किए गए स्थलों पर व्यक्तियों की खान-पान व अन्य व्यवस्थाओं का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए. कम्युनिटी किचेन के माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराया जाए, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए.

तहसील स्थित कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में पूर्ण रूपेण अंकित किया जाए और शिकायतों के निस्तारण के पश्चात् शिकायतकर्ता का फीडबैक भी लिया जाए. शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details