उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्ची को महिला ने लिया था गोद, 16 साल की होने पर मुंहबोले भाई ने रेप कर बना दिया एक बच्चे की मां - नगर कोतवाली क्षेत्र

प्रतापगढ़ में एक गोद ली हुई किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और एक साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. किशोरी के साथ यह दरिदंगी उसी महिला के बेटे ने की, जिसने उसे गोद लिया था. आरोप है कि इसकी जानकारी महिला को भी थी, जिसने उसे गोद लिया था.

crime news In Pratapgarh
crime news In Pratapgarh

By

Published : Jun 27, 2023, 1:29 PM IST

प्रतापगढ़ःजिले के नगर कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया. यहां एक 6 साल की बच्ची के अनाथ होने पर एक महिला ने उसे गोद ले लिया. बच्ची समय के साथ बड़ी हुई. इसी दौरान उसे गोद लेने वाली महिला के बेटे ने उसका एक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वह किशोरी के साथ लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने लगा, जिससे 16 साल की उम्र में ही किशोरी प्रेग्नेंट हो गई. आरोपी समेत पूरे परिवार ने उसके बच्चे को मारने की योजना बनाई. इसके बाद मामला पीड़िता की बहन के संज्ञान में आने के बाद थाने में इसकी शिकायत की गई. फिलहाल पुलिस ने 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

पीड़िता की बहन के अनुसार, करीब 10 साल पहले उसके माता-पिता के देहांत हो गया था. इसके बाद एक महिला ने उसे गोद लिया. बहन महिला के परिवार के साथ पलने-बढ़ने लगी. लेकिन, इस दौरान जब वह बड़ी होने लगी तो महिला के बेटे की नियत उस पर बिगड़ गई. आरोप है कि उसने एक साल पहले नहाते समय चुपके से उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर लगातार अपनी हवस का शिकार बनाने लगा. 16 साल की उम्र में वह प्रेग्नेंट हो गई. अख्तरी बेगम के साथ-साथ पूरे परिवार को इस बात की जानकारी थी. सभी ने मिलकर उसके गर्भपात की योजना बनाई.

पीड़िता के बहन ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च 2023 को क्षेत्र में ही स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उसे गर्भपात के लिए ले जा गया. यहां अस्पताल के संचालक ने बच्चे को गोद लेने की बात कहकर परिवार को प्रसव के लिए राजी किया. इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जबकि बहन को ये बताया गया कि उसका बच्चा मर गया. इस घटना के तीन माह अस्पताल के संचालक ने बच्चों को किसी और को बेच दिया. इसी दौरान बहन को अपने बच्च के जिंदा होने की जानकारी लगी. वह अपना बच्चा मांगने नर्सिंग होम पहुंच गई. लेकिन, यहां उसके उसके साथ मारपीट की गई.

आरोप ये भी है कि 6 जून 2023 को भी आरोपी ने उससे फिर दुष्कर्म का प्रयास किया. यहां से बच-बचाकर वह अपनी बहन के पास पहुंची, जिसे उसकी बूढ़ी नानी ने पाला था. उसने उसे सारी आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता की बहन ने एसपी से मिलकर पूरी घटना बताई. मामले में एसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर नगर कोतवाली में मुख्य आरोपी, गोद लेने वाली उसकी मां, उसके पिता और नर्सिंग होम संचालक समेत 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से नर्सिंग होम के संचालक फरार है. मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःMurder in Lucknow: पत्नी से अवैध संबंध होने पर पिता पुत्र ने मिलकर भतीजे को मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details