प्रतापगढ़: उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन की प्रतापगढ़ शाखा ने श्रमिक दिवस पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. इस मौके पर स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें गमछा देकर सम्मानित किया गया.
प्रतापगढ़: श्रम दिवस पर 'कोरोना योद्धाओं' का सम्मान, रेलवे मजदूर यूनियन ने भेंट किये गमछे - उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन
उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने श्रमिक दिवस पर गुरुवार को कोरोना योद्धाओं को गमछा देकर सम्मानित किया. इस दौरान यूनियन ने उनकी जमकर तारीफ की.
श्रम दिवस पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
घोषित मंहगाई भत्ते को भारत सरकार द्वारा रोके जाने पर 25 अप्रैल से 30 तक चले क्रमिक विरोध प्रदर्शन का गुरुवार को समापन हुआ. इस आपातकाल के कोरोना योद्धा ट्रैक मैन, कैरिज, लोको, सफाईकर्मी, ट्रेन लाइटिंग के स्टॉफ को सम्मानित किया गया.
मंडल मंत्री आरबी सिन्हा और शाखा सचिव डीके दूबे ने उन्हें गमछा देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रदीप शर्मा, अफजल खान, जेके पांडेय, संतोष यादव आदि मौजूद रहे.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST