उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: कांग्रेसियों ने बसों के संचालन को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - कोरोना वायरस खबर

यूपी के प्रतापगढ़ में कांग्रेसियों ने बसों के संचालन और कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा किए जाने को लेकर इंदिरा भवन पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा मजदूरों को उनके घर न पहुंचने देने की है.

कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : May 20, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र की अगुआई में कांग्रेसियों ने इंदिरा भवन पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों के संचालन की अनुमति देने की मांग की गई. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अविलंब रिहा किए जाने की भी मांग की गई.

कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने सड़क पर पैदल चल रहे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर 1000 बसों की व्यवस्था कर यूपी सरकार को उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की मंशा मजदूरों को उनके घर न पहुंचने देने की है.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 घायल

जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी कांग्रेसी, प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों की निंदा करते हैं. इस आशय से संबंधित राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की गई है कि बसों को प्रदेश में चलाने की अनुमति के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अविलंब रिहा किया जाए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details